sara
0
0
Spread the love
71 Views

Sara Ali Khan-Ananya Panday in Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) पहले एपिसोड से चर्चा में बना हुआ है। इस शो में आने के बाद से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सुर्खियों में बने हुए है। अब इस शो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की आने वाली है। इस से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सारा अली खान और अनन्या पांडे कई ऐसे सवालों का जवाब देती हुई नजर आ रही हैं, जिसका फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सारा अली खान ने शुभमन गिल संग अफेयर की खबर पर भी खुलकर जवाब दिया।

सारा अली खान ने शुभमन गिल संग अफेयर पर कही ये बात

सारा अली खान का नाम काफी लंबे समय तक शुभमन गिल से जुड़ता रहा है। शुभमन गिल और सारा अली खान के अफेयर को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया था। लेकिन करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में सारा अली खान फर्जी साबित कर दिया। सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर पूछा कि शुभमन गिल संग अफेयर की अफवाहें उड़ी थी। इसके जवाब में सारा अली खान ने कहा- ‘आप गलत सारा को लेकर आ गए है। सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है।’ सारा अली खान के इस जवाब के बाद सारा तेंदुलकर चर्चा में गई हैं। आपको बताते चले कि सारा तेंदुलकर का नाम भी शुभमन गिल संग जुड़ चुका है।

यहां देखें कॉफी विद करण शो का वीडियो

अनन्या पांडे भी पहुंचीं थी साथ

इस चैट शो में सारा अली खान के साथ उनकी दोस्त अनन्या पांडे भी नजर आईं थी। इस दौरान सारा अली खान ने रेड कलर की ड्रेस पहन रखी थी। तो वहीं अनन्या पांडे ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में नजर आईं। अनन्या पांडे ने भी शो के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे करने वाली हैं। सारा अली खान और अनन्या पांडे के इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है। Also Read – KWK 8 के तीसरे एपिसोड में गेस्ट बनेंगी सारा अली खान- अनन्या पांडे, करण जौहर के तीखे सवालों का देंगी जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Free web hosting
try it

hosting

No, thank you. I do not want.
100% secure your website.