Site icon Din bhar ki news

Kanchipuram Saree का बिल्कुल नया कलेक्शन, जिसमें मिलेगा क्लासी शेड और रॉयल थ्रेड वर्क का डबल डोज

saree
0
0
Spread the love
91 Views

Kanchipuram Saree For Women: कांचीपुरम साड़ी एक ऐसा एथनिक आउटफिट है, जिसे पहने बहुत कम लोग दिखाई देते हैं और ये आपको एक क्लासी लुक देती है।वेडिंग फंक्शन या फिर कल्चरल इवेंट्स को अटेंड करने के लिए अगर आप क्लासिकल पैटर्न में कोई साड़ी ढूंढ रही हैं, तो कांचीपुरम साड़ी से बेहतर कुछ भी नहीं। बनारसी साड़ी, सिल्क साड़ी, ऑर्गेंजा साड़ी, कॉटन साड़ी इन सबमें आपको कोई न कोई जरूर दिख जाएगा। लेकिन कांचीपुरम साड़ी एक ऐसा एथनिक आउटफिट है, जिसे पहने बहुत कम लोग दिखाई देते हैं और ये आपको एक क्लासी लुक देती है। इसलिए अगर आप Women Fashion में स्टैंड आउट होना चाहती हैं, तो ट्रेडिशनल थ्रेड वर्क डिजाइन के कांचीपुरम साड़ी को ले सकती हैं।

यहां हम आपको 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिलने वाले कांचीपुरम साड़ी की जानकारी दे रहे हैं। ये सभी अच्छी साड़ियां और इनका कलर फेड नहीं होता है। Kanchipuram Silk Sarees का टेक्सचर काफी सॉफ्ट होता है। ये ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स में ट्रेडिशनल मोटिफ्स के साथ सबसे अलग दिखती हैं। ज्यादातर महिलाएं वेडिंग फंक्शन में सबकी फेवरेट बनने के लिए कांचीपुरम साड़ी पहनती हैं।

कॉटन साड़ी (Cotton Saree) का विकल्प यहां देखें

Kanchipuram Saree For Women के लेटेस्ट कलेक्शन के आगे नतमस्तक हुआ बनारसी साड़ी

कांचीपुरम साड़ी पर हैवी जरी वर्क होता है, जो इनकी खासियत कहलाती है। कांचीपुरम साड़ी दुल्हन से लेकर उसकी मां और दादी तक किसी भी उम्र की महिला पहन सकती हैं। ये साड़ियां सॉफ्ट और लाइट फैब्रिक से बनी होती हैं।

1. Flosive Kanjivaram Silk Saree

डार्क ग्रीन और गोल्डन कलर की इस साड़ी का ओवरऑल लुक बेहद जबरदस्त है। आप इस साड़ी को गोल्डन ज्वैलरी के साथ पेयर कर परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इस Wedding Saree Design को आप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन स्टाइल में कैरी कर सकती हैं, जिससे आपको क्लासी लुक मिलेगा।

यहां देखें

यह 5.50 मीटर की साड़ी है, जिसमें आपको 0.80 मीटर का ब्लाउज का पीस मिलता है। साड़ी के ब्लाउज पर रिच डिजाइन बना है। Silk Saree Price: Rs 509

2. SGF11 Kanjivaram Soft Silk Saree

यह खूबसूरत साड़ी आपको रानी कलर और पिच कलर के यूनिक कलर कॉम्बिनेशन में मिल रही है। इस साड़ी को पहनकर आपको बेहद रॉयल लुक मिलेगा। इस Kanchipuram Silk Sarees की भी लंबाई 5.5 मीटर की है और इसका ब्लाउज का पीस 0.8 मीटर का है।

यहां देखें

पूरी साड़ी पर खूबसूरत फूलों का डिजाइन बना है। इस साड़ी को आप वेडिंग फंक्शन, पार्टी, कल्चरल इवेंट पर पहन सकती हैं। यह साड़ी फुल साउथ इंडियन लुक देता है। SGF11 Kanjivaram Soft Silk Saree Price: Rs 949

3. Jaanvi fashion Kanchipuram Silk Sarees

कई लड़कियों को क्रिम कलर की साड़ी बहुत पसंद होती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आप इस साड़ी को ऑर्डर कर सकती हैं। इस साड़ी को पहनकर आपको एकदम क्लासी और रॉयल लुक मिलेगा।

यहां देखें

आप इसके साथ चाहें, तो बोल्ड या फिर मिनिमल मेकअप भी रख सकती हैं। इस Wedding Saree Design में आपको ढेर सारे कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। यह बेहद मुलायम और हल्की साड़ी है। Jaanvi fashion Kanchipuram Silk Sarees Price: Rs 699

और पढ़ें: नए Cotton Suit Designs को देख उतर जाएगा वेस्टर्न आउटफिट पहनने का नशा

4. SGF11 Kanjivaram Handloom Saree

ये साड़ी उन टाइमलेस क्लासिक पीसेज़ में से है, जो सालों-साल आपके वॉर्डरोब की शोभा और आपका स्टाइल बढ़ाते रहेंगे। इस Kanchipuram Saree For Women पर लाइट कलर में फ्लोरल डिजाइन बने हुए हैं। बॉर्डर पर गोल्डन कलर और मल्टी कलर का काम है।

यहां देखें 

इस साड़ी की खासियत यह है कि ये किसी भी उम्र में अच्छी लगेगी। इसे आने वाली पीढ़ियों को भी पास ऑन किया जा सकता है। यह कांजीवरम प्योर सिल्क फैब्रिक से बनी साड़ी है। SGF11 Kanjivaram Handloom Saree Price: Rs 1,499

5. Jaanvi fashion Kanjivaram Silk Saree

वेडिंग सीजन में इन दिनों हरे रंग की जरी वर्क वाली साड़ी खूब चल रही है। साड़ी पर पूरा काम, स्ट्रेट पल्लू और इसके साथ हाथों में चूरा और सीधी मांग जूड़ा स्टाइल महिलाएं इस लुक में दीपिका पादुकोण से कम नहीं लग रही हैं।

यहां देखें

पाइन ग्रीन कलर की इस Kanchipuram Silk Sarees पर सिल्वर रंग के धांगों से जरी वर्क है। 5.5 मीटर की इस साड़ी का बॉर्डर बेहद खूबसूरत है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पीस भी है, जिसे आप अपने मनपसंद डिजाइन में सिलवा सकती हैं। Jaanvi fashion Kanjivaram Silk Saree Price: Rs 699

Exit mobile version