नौकरी के लिए कोशिश कर रहे लोगों को एक बेहतरीन अवसर मिलने जा रहा है. आधार कार्ड बनाने वाला भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) में भर्ती निकली हैं. असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और सेक्शन पद के लिए आयु सीमा 56 वर्ष तक है. बिना देर किए पात्र उम्मीदवार इसके लिए एप्लाय कर सकते हैं.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है. अभ्यर्थियों के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं. विभाग ने बेरोजगार युवाओं के लिए साल 2024 में कई पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2024 होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें.
पूरी तरह फ्री है
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं. यह भर्ती ऑफलाइन की जा रही है. यूआईडीएआई की इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी श्रेणी के अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को दस्तावेज एवं मेडिकल सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.