Ind vs Aus Cricekt Score: वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. भारतीय टीम जीत की दावेदार है लेकिन ऑस्ट्रेलिया कहीं से भी कम नहीं है. ऐसे में आज यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.

Live Scoreboard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का ऐतिहासिक फाइनल
India vs Australia Final Live Updates: आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसके इंतजार भारतीय क्रिकेट फैन्स 12 साल से कर रहे थे. दरअसल, 12 साल पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीता था. अब एक बार फिर भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के करीब है. भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस किया है और फाइनल में पहुंची है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS World Cup Final) टीम एक ऐसी टीम है जिसके पास 5 बार विश्व कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन लगातार 8 मैच जीतकर टीम ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच का रोमांच चरम पर रहने वाला है. एक और जहां ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ODI stats) में खेला जाने वाला है. दुनिया के सबसे बड़े मैदान पऱ अबतक कुल 30 वनडे मैच हुए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 15 मैच में जीत मिली है तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम भी 15 बार जीत हासिल करने में सफल रही है. ऐसे में इस मैच में टॉस की अहमियत कम हो जाएगी. (SCORECARD)
World Cup 2023 Final Live Updates: India vs Australia Final Live Score | IND vs AUS Final, Straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी जंग के लिए भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच गई है. टॉस पर रहेगी नजर
Mohammed Shami’s record at Ahmedabad: इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो शमी ने अहमदाबाद में केवल एक ही मैच खेला है वह टेस्ट मैच था. जिसमें शमी ने 2 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा आईपीएल में शमी गुजरात की टीम की ओर से खेलते हैं. ऐसे में अहमदाबाद का स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है.
जून 25th, 1983 भारत पहली बार बना था विश्व विजेता
ये पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी साबित हो सकते हैं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा
दिनेश कार्तिक ने एक्स पर फाइनल को लेकर रिएक्ट किया है.
क्या आज भारतीय इलेवन में बदलाव होगा. क्या अश्विन को मौका मिलेगा. रोहित ने कहा था कि पिच को देखने के बाद भी आखिरी प्लेइंग इलेवन का फैसला किया जाएगा.
अहमदाबाद में आज मौसम साफ रहेगा, हालंकि गर्मी ज्यादा रहेगी. लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. ऐसे में मैच पूरा होगा.
आज के ऐतिहासिक फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंचने वाले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी इस ऐतिहासिक फाइनल का लुत्फ साथ में उठाते हुए दिखेंगे. वहीं दूसरी ओर मैच से पहले एक खास एयर शो (Indian Air Force will perform an air show) का भी रोमांच क्रिकेट फैंस महसूस कर पाएंगे. (पढ़े यहां क्लिक करके)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Live) के बीच यह मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. यहां कि पिच को लेकर काफी बातें हो रही है. बता दें कि इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था. उस मैच में भारत ने बाद में बैटिंग करते हुए जीत हासिल की थी. जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था उसी पिच पर इस मैच को भी खेला जाएगा. अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर इस मैच को खेला जाने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार पिच स्लो रहेगी और गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए स्कोर करने का अच्छा मौका होगा. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले गए हैं जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 3 मौके पर जीत मिली है.
ऐतिहासिक फाइनल में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए सचिन तेंदुलकर भी अहमदबाद पहुंचे हैं. सेमीफाइनल में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया था और सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. 2011 में भारत ने जब विश्व कप जीता था तो सचिन भी टीम का हिस्सा था. उस टीम में विराट कोहली भी खेले था. मैच के बाद कोहली ने कहा था कि , “सचिन ने 25 सालों से टीम इंडिया का भार अपने कंधे पर उठाया था, अब हमारी बारी है सचिन को कंधे पर उठाने की”.
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. एक लाख से ज्यादा भारतीय फैन्स आज मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे. भारतीय टीम तीसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक फाइनल काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.