Site icon Din bhar ki news

Delhi Pragati Maidan trade fair 2023:आज से शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा मेला, अंदर जाने की टिकट पार्किंग से भी सस्ती, जल्दी से जाने की तैयारी

trade fair
0
0
Spread the love
90 Views

Delhi Pragati Maidan : दिल्ली प्रगति मैदान में आज से यानी 14 नवंबर से ट्रेड फेयर शुरू हो चुका है। अगर आप जाना चाहते हैं, तो जानिए यहां की टिकट डिटेल्स, रुट और अन्य जरूरी जानकारी।

आज से शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा मेला, अंदर जाने की टिकट पार्किंग से भी सस्ती, जल्दी से जाने की तैयारी
आपने आजतक कितने ट्रेड फेयर देखे हैं? शायद एक या दो या फिर जो आसपास लगे होंगे वो, लेकिन अगर हम कहें दिल्ली में आज से भारत का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर शुरू हो गया है, फिर? सोचने के बजाए जल्दी से दोस्तों या फैमिली वालो को तैयार करें और फटाफट से प्रगति मैदान पहुंच जाए। बता दें, इस ट्रेड फेयर की शुरुआत आज से हो चुकी है और ये दिल्ली में 42वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2023 में आयोजित हो रहा है।
इस बार मेले में रैपिड रेल से राम मंदिर की झलक भी दिखाई जाएगी। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद इस फेयर को एक नई पहचान मिली है, इसलिए यहां आपको काफी मात्रा में भीड़-भाड़ देखने को मिलेगी। बता दें, शुरुआत के पांच दिन व्यापारियों के लिए ही रिजर्व हैं, जिसमें सीमित लोग ही होंगे। लेकिन 19 नवंबर से आम लोग मेला देख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं पार्किंग और टिकट से जुड़ी सारी जानकारी।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन के 55 से ले सकेंगे टिकट

अच्छी बात तो ये है आपको टिकट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, डीएमआरसी के 55 स्टेशनों से आप ट्रेड फेयर की टिकट ले सकते हैं। जी हां, यहां से टिकट बिक्री की सुविधा दी जा रही है, जिन मेट्रो स्टेशनों पर टिकटें बेची जा रही हैं, उनमें शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन आदि शामिल हैं। टिकट सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, मंडी हाउस, इंद्रप्रस्थ बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशन से फ्री शटल सर्विस ले सकते हैं। ये सुविधा आपको फ्री मिलेगी।

इन जगहों पर लगेगी प्रदर्शनी

  • हॉल नंबर 1: राज्य दिल्ली,जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र
  • हॉल नंबर 2: हार, उत्तर प्रदेश, कोल इंडिया और पृथ्वी-विज्ञान मंत्रालय
  • हॉल नंबर 3: जीएफ खादी और ग्रामोद्योग आयोग
  • हॉल नंबर 4: जीएफ एमएसएमई मंत्रालय और विदेशी पार्टनर
  • हॉल नंबर 5: जीएफ-केंद्र सरकार, पीएसयू और विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े विभाग
  • हॉल नंबर 2-3 एफएफ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश
  • कुछ ऐसे ही दूसरे हॉल में आपको कई राज्यों और विभाग की चीजें देखने को मिल जाएंगी।

मेले में जाने के लिए ये रहेगा शुल्क

  • वीकेंड और गेजेटेड छुट्टी – 500 रुपए बिजेनस डे पर और नॉन बिजनेस डे पर 150 रुपए।
  • गैर साप्ताहिक दिवस पर 500 रुपए बिजेनस डे पर और नॉन बिजनेस डे पर 80 रुपए
  • बच्चों के वीकेंड और गेजेटेड छुट्टी पर 200 रुपए बिजनेस डे पर और 60 रुपए नॉन बिजनेस डे पर।
  • बच्चों के लिए गैर सप्ताहांत दिवस पर 200 रुपए बिजनेस डे पर और 40 रुपए नॉन बिजनेस डे पर।
  • सीनियर सितजन और दिव्यांग को दोनों दिन फ्री।

यहां से मिलेगी एंट्री

भैरों मार्ग गेट नंबर 1 और 4 से, मथुरा रोड गेट नंबर 6 और 10, 10 से शाम 5:30 बजे तक लोग प्रवेश कर पाएंगे, वहीं दो पहिया वाहनों के लिउए 50 रुपए पार्किंग शुल्क रखा गया है।

इन मार्गों पर ना जाए

इंटरनेशनल मेले में शनिवार और रविवार को एक लाख से अधिक लोग आएंगे, ऐसे में आप मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड जैसे रास्तों से आने से बचें। इन रास्तों पर जाम लगने की संभावना ज्यादा है।

पार्किंग का शुल्क ये रहेगा

प्रगति मैडम के फर्स्ट ग्राऊंड फ्लोर पर पार्किंग में फोर व्हीलर वाहन के लिए 100 पर दो पहिया वाहन के लिए 50 रुपए शुल्क लगेगा। यहां आप 12 घंटे वाहन खड़े कर सकते हैं।

Exit mobile version